जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : रिखणीखाल के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न हो गया। शिविर में छात्रों को अनुशासन में रहने व समाजसेवा के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। बेहतर कार्यों के लिए छात्रा वर्ग में शिवानी व छात्र वर्ग में आर्यन नेगी को बेस्ट स्वयं सेवी चुना गया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती ने किया। उन्होंने शिविर में प्रतिभाग करने वाली स्वयं सेवियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम में तीलू रौतेली ग्रुप को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वन दरोगा राजकुमार ने बच्चों को कलम की ताकत बताते हुए उन्हें पैन व पेंसिल भेंट की। इस मौके पर बयेला तल्ला के ग्राम प्रधान मोहित सुंद्रियाल, बयेला मल्ला की ग्राम प्रधान आरती देवी, प्रो. बबलू कुमार, डा. भारती, आदेश कुमार, गोदावरी देवी, पुष्पा, सुहाना, शिवानी, अमीषा, इशिता भारद्वाज, मीनाक्षी मौजूद रहे।