जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एंटी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वावधान में मिशन ड्रग फ्री कैंपस के अंतर्गत “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज में नशे का प्रचलन युवाओं में बढ़ता जा रहा है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है। नशे से छात्रों को हर हाल में दूर रहना चाहिए। नशे के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल डॉ. विवेक रावत ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को नशे के विभिन्न स्रोतों और उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज को नशे के हानिकारक प्रभावों से बचाने में सहयोग करें। बीएससी पंचम सेमेस्टर के छात्र अजय रावत ने नशे के सेवन से होने वाली बीमारियों जैसे लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर इत्यादि के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, डॉ. छाया सिंह, डॉ. नीरज असवाल, डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. जूली मौजूद रहे।