नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में इस समय टी20 वल्र्ड कप और आईपीएल की धूम है लेकिन साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा? भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वल्र्ड कप के बाद खत्म हो रहा है।टीम इंडिया के अगले कोच की रेस में कई नाम हैं। इसमें रिकी पोन्टिंग का भी नाम आया था और स्टीफन फ्लेमिंग का भी। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ने कहा है कि भारत को विदेशी कोचेस की जरूरत नहीं है और हमें उनके पीछे भागना बंद करना होगा।
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पिछले साल वनडे वल्र्ड कप के बाद खत्म हो गया था। लेकिन बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को टी20 वल्र्ड कप तक के लिए बढ़ा दिया था। अब राहुल द्रविड़ ने भी बता दिया है कि वह आगे कार्यकाल नहीं बढ़ाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के कोच की रेस भी इस समय चालू है जिसमें कई दिग्गजों के नाम चल रहे हैं।
‘हमारे पास भी अच्छे कोच’
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव ने लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग के लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के पास अच्छे कोच हैं और इसलिए हमें विदेश से कोच लाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “जब भी कोच की बात होती है हमने देखा है कि राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण भाई ने कमी पूरी की है। हमारे पास कई कोच रहे हैं जिन्होंने एनसीए से आकर काम किया है। मुझे हमेशा से लगता है कि हमें बाहर के कोचेस की जरूरत नहीं है। इतने सारे हमारे खिलाड़ी हैं जो अच्छी कोचिंग कर रहे हैं। हमारी अंडर-19 टीम हर दूसरे साल वल्र्ड चैंपियन बन रही है। इंडिया-ए की टीम जहां जाती है अच्छा कर रही है। इन टीमों के साथ भारत के कोच ही होते है। मेरा तो पहला सवाल यही है कि हमें बाहर के कोच की जरूरत क्यों है?”