नई दिल्ली,। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच में भारतीय टीम 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने वाली है. इस मैच के लिए टीम लंदन से मैनचेस्टर पहुंच गई है.
इसी बीच टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस के लिए एक एक दुखद खबर सामने आ रही है. इस खबर को जानकर उन क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है जो चौथे टेस्ट मैच में इंडिया के जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है. वो अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. उन्हें चौथे टेस्ट में प्लेइंग-11 में मौका मिलने के चांस थे क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट में आकाशदीप को चोट लगी थी. वो लंगड़ाते हुए देखे गए थे. यहां तक की उन्होंने बीच मैच में मैदान छोड़ दिया था.
ऐसे में आकाशदीप की जगह पर प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की उम्मीद थी. इसके साथ ही अगर चौथे टेस्ट में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के चलते आराम देना चाहती तो ऐसी स्थिति में भी अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता था. क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा पहले दो मैचों में टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन अब अर्शदीप की चोट ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मैनचेस्टर में फील्डिंग का अभ्यास करते समय अर्शदीप सिंह को चोट लगी है. उनके बाएं हाथ में चोट लगी है और उन्हें कट लगा है, जिससे खून भी निकाला. इसके बाद उन्होंने वहां पर बैंडेज लगाई. जिस हाथ से वो बॉलिंग करते हैं उनके उसी हाथ में गेंद लगी है. अभी तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे. उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल में पूरे मैच में कीपिंग की थी. लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उपकप्तान पंत के 23 जुलाई तक फिट होने की उम्मीद जताई है. अब अर्शदीप की चोट ने भी टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है.