बांग्लादेश पर चलता है टीम इंडिया का राज, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे इंडियन फैंस
नईदिल्ली, भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और वह उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. लेकिन,हम भारत-बांग्लादेश के बीच ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 बार जीत दर्ज की है और एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी. लेकिन, आज तक टीम इंडिया को टेस्ट में बांग्लादेश से हार नहीं मिली है. 2015 में जब भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था और एकमात्र टेस्ट खेला था, तब वो मैच ड्रॉ रहा था.
इसके बाद पिछले 9 सालों में इंडिया हर बार बांग्लादेश को धूल चटा रही है और इस बार भी इंडियन टीम के जीतने के चांसेस अधिक दिख रहे हैं. हेड टू हेड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 मैच भारत ने जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.
वैसे बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को भी पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी. पाक के लिए ये हार काफी शर्मनाक रही, क्योंकि उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने दोनों ही टेस्ट मैचों में निराशा हाथ लगी. आपको बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही स्क्वाड की घोषणा कर सकती है. फिलहाल भारत के ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और खुद को अपकमिंग सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं. ऐसे में एक तरह से दलीप ट्रॉफी भारतीय खिलाडिय़ों के लिए प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है.
००