सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, 185 पर ही ऑलआउट हुई पूरी टीम
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, टीम अपने फैसले को सही साबित नहीं कर सकी और सिर्फ 185 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. अब यदि भारत को सिडनी टेस्ट में वापसी करनी है, तो भारतीय गेंदबाजों को कंगारू टीम को कम से कम स्कोर पर ऑलआउट करना होगा.
टीम इंडिया की कप्तानी करने आए जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारत का एक भी बल्लेबाज फिफ्टी तक भी नहीं पहुंच सका. ऋषभ पंत ने 98 गेंदों पर 40 र की पारी खेली, जो भारतीय टीम की सबसे बड़ी पारी रही.
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 10, केएल राहुल 4, शुभमन गिल 20, विराट कोहली 17, रवींद्र जडेजा 26, वॉशिंगटन सुंदर 14, प्रसिद्ध कृष्णा 3, जसप्रीत बुमराह 22 और नितीश कुमार रेड्डी 0 पर ही आउट हो गए. इस तरह भारतीय टीम ने 72.2 ओवर में 185 रन बनाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा स्क्वाड का हिस्सा होते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं रहे. टॉस के वक्त जसप्रीत बुमराह ने इसपर अपडेट दी और बताया कि रोहित ने लीडरशिप दिखाई है और उन्होंने रेस्ट लेने का फैसला किया है.
आपको बता दें, रोहित शर्मा इस सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, कहीं ना कहीं वह इसी कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेलने आए. जबकि क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है की गौतम गंभीर ने उन्हें बेंच पर बैठने के लिए मजबूर किया है. हालांकि, इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं हुई है.
ऐसी है सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज