तिलक वर्मा के प्रदर्शन से टीम प्रबंधन खुश

Spread the love

नई दिल्ली । तिलक वर्मा ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। तिलक वर्मा ने तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद 72 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली। तिलक शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ये तिलक के करियर की बेहतरीन बेस्ट रैंकिंग है। यशस्वी जायसवाल को टी20 रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
तिलक ने टीम इंडिया के लिए कोलकाता टी20 मैच में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और 5 छक्के लगाए। तिलक इससे भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। वे इसी वजह से आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। तिलक ने एक स्थान की छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ फिलिप साल्ट एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट रैंकिंग जारी की। इसके आते ही खुलासा हो गया कि तिलक करियर की बेस्ट रैंकिंग पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। वे चौथे नंबर पर बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे आठवें से नौवें पायदान पर आ गए हैं।
तिलक टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 3 फिफ्टी लगाए हैं। तिलक ने इस फॉर्मेट में 725 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन रहा है। खास बात ये है कि तिलक ने बॉलिंग में भी हाथ आजमाया है। वे टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *