प्लास्टिक के कूड़े की सफाई में जुटी पर्यावरण मित्रों की टीम
गोपेश्वर : बर्फबारी के बाद औली की वादियां गुलजार हैं। साथ ही यहां पहुंच रहे पर्यटकों की बर्फ से ढके बुग्याल में चहलकदमी से पूरा औली प्लास्टिक कूड़े से पटता जा रहा है। औली में बर्फ के ऊपर प्लास्टिक की बोतलें और रैपर बिखरे पड़े हैं। साथ ही हर रोज सांय को चलने वाली तेज बुग्याली हवा से प्लास्टिक कूड़ा एक जगह से उड़कर दूसरी जगह जा रहा है, जिससे औली की सुन्दरता खराब हो रही है। बर्फ से ढकी औली की सुन्दरता को बचाने व यहां पर्यटकों द्वारा फैलाये गए कूडे़ को एकत्रित करने का काम नगर पालिका परिषद जोशीमठ के पर्यावरण मित्रों ने शुरू कर दिया है। पालिका ईओ हयात सिंह रौतेला व सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से नए वर्ष के जश्न तक औली में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से पूरी औली की वादियां प्लास्टिक कूड़े से पटने लगी थी, जिस कारण पालिका ने अपने पर्यावरण मित्रों की 6 सदस्यीय टीम के साथ पूरे औली में बर्फ के ऊपर बिखरे कूड़े को एकत्रित किया। 90 किलो से अधिक प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसे पालिका के काम्पैक्टर प्लांट में लाया गया है। अनिल कुमार ने बताया कि अब हर दस दिन में पालिका के सफाई कर्मियों की टीम औली में बर्फ के ऊपर फैलने वाले प्लास्टिक कूडे़ को एकत्रित किया करेगी। (एजेंसी)