क्विज प्रतियोगिता में टीम यमुनोत्री ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में विगत सप्ताह से चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2019 और 2021 के छात्र प्रथम रहे। जबकि क्विज प्रतियोगिता में टीम यमुनोत्री प्रथम व गंगोत्री द्वितीय रही।
कार्यक्रम समापन अवसर पर बाल रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल की भांति इस साल में स्तनपान सप्ताह के तहत बेस चिकित्सालय में बेहतर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है। डॉ. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट व विभाग के एचओडी डॉ. व्यास राठौर का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. अजेय विक्रम सिंह, डॉ. सृजन श्रीवास्तव, डॉ. इंदिरा यादव, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. नीरू गर्ग, डॉ. सचान भट्ट, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. वंदना, डॉ. नेहा, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. सुनीता, डॉ. वंदना गहरवार के हाथों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोनिका जसल, एसआर डॉ. मिनाक्षी रावत एवं एमबीबीएस के छात्र आशुतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बाल रोग विभाग के डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. रूचिका भट्ट, डॉ. अर्चिता, मैर्टन बसुंधरा आदि मौजूद थे। (एजेंसी)