पिछले लंबे समय से अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।इस फिल्म में सलमान की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।अब फिल्म सिकंदर के टीजर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर का टीजर सलमान के 59वें जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर, 2024 को जारी किया जाएगा।ऐसे में यह सलमान के प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। टीजर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे।एक सूत्र ने कहा, वर्तमान में सलमान धमाकेदार एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं और प्रचार अभियान की योजना बन रही है। सिकंदर से सलमान की पहली झलक उनके ही जन्मदिन पर सामने आएगी।
सिकंदर में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी अपनी अदाकारी का तडक़ा लगाते हुए नजर आएंगे। फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।कहा जा रहा है कि फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन से संपर्क किया है।हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान और रश्मिका का वीडियो लीक हो गया था, जिसमें दोनों हैदराबाद के प्रतिष्ठित फलकनुमा पैलेस में शूटिंग करते नजर आए।
००