तकनीकी शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण अंग
चमोली। राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस पर विज्ञान के शिक्षकों और छात्रों ने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज की दुनिया में जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। पीस पब्लिक स्कूल में विज्ञान शिक्षक ने कहा कि तकनीकी आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। तकनीकी ने हर काम को आसान बना दिया है। राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस पर शिक्षक एसएस बिष्ट ने भारत में किए गए परमाण परीक्षणों के बारे में बताया। कहा कि तभी से भारत को शक्तिशाली देश की श्रेणी में गिना जाने लगा। विज्ञान शिक्षक संतोष बिष्ट ने कहा कि आज तकनीकी ने हमारे काम को काफी आसान कर दिया है। मौके पर प्रधानाचार्य विमल सिंह राणा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में 10वीं की मानसी नेगी प्रथम, 11वीं की जाह्नवी किमोठी द्वितीय और नवीं कक्षा की नैना रावत, 10वीं की रिशिता व ईशान नेगी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस दौश्रान शिक्षक जगदीश रावत, गंगा दत्त जोशी, शरद नेगी, देवेंद्र फरस्वाण, रुचिक भंडारी, छवि शर्मा आदि मौजूद रहे।