31 को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा तीज त्योहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री गीता भवन उत्सव समिति (महिला विंग) की बैठक श्री गीता मंदिर गोविंद नगर कोटद्वार में सम्पन हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि तीज महोत्सव का त्योहार श्री गीता मंदिर में 31 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा।
तीज के मौके पर समिति की महिलाओं द्वारा लोक गीतो का गायन किया जाएगा एवं ग्रुप नृत्य, का आयोजन भी होगा। सदस्यों ने बताया कि तीज पर्व प्रकृति के द्वारा हरियाली बिखेरने की खुशी में मनाया जाता ह,ै इस लिए पर्यावरण रक्षा की जागृति के लिए नाटिका प्रस्तुत को जाएगी। सभी लोग बच्चो को धर्म को शिक्षा दे इस संदेश के लिए नाटिका का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे ए ग्रुप में पिछले चार वर्षो में विवाह हुई महिलाए। बी ग्रुप में वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को सम्मलित किया जाएगा। कार्यक्रम में सावन के झूले डाले जाएंगे। इस मौके पर बैठक में कार्यक्रम संयोजक शशि शर्मा, मुक्ता अग्रवाल, सीमा गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मी कर्णवाल, पूजा लड्ढा, अमिता गर्ग, आराधना अग्रवाल, मेधा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, पूनम जैन, रश्मि अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, संगीता अग्रवाल उपस्थित थे।