लाखों की चोरी करने वाला किशोर गिरफ्तार, व्यक्ति फरार
रेलवे स्टेशन के पोस्ट आफिस में बुजुर्ग की जेब से चोरी हुई थी रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रेलवे स्टेशन के समीप डाकघर में बुजुर्ग के थैले से एक लाख छियालीस हजार रुपये चोरी करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, ममाले का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। आरोपित कि तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम दिल्ली भेजी गई है।
घटना एक सितंबर की है। शिवपुर निवासी लोकमणी डोबरियाल रेलवे स्टेशन के समीप डाकघर में आरडी की रकम जमा करवाने पहुंचे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने काउंटर पर थैला खोला तो उसके अंदर से रकम गायब थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बाजार चौकी पुलिस ने छानबीन भी की। लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताया कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशन पर एक किशोर बुजुर्ग के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त किशोर बस स्टेशन के समीप घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को कोतवाली ले आई। तलाशी के दौरान पुलिस को किशोर की जेब से 60 हजार रुपये भी मिलें। किशोर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपने गांव मध्य प्रदेश राजगढ़ ग्राम गुलुखेडी निवासी मोगली सिसोदिया के साथ कोटद्वार काम की तलाश में आया हुआ था। रेलवे स्टेशन में मोगली सिसोदिया ने बुजुर्ग के पास पैसे देख लिए थे। जिसके बाद उसने उसे थैले को चुपके ब्लेड से कट पैसे चोरी करने को कहा। बताया कि रमक चोरी करने के बाद वह दोनों हरिद्वार चले गए थे। जहां मोगली सिसोदिया ने चोरी की रकम में से 60 हजार रुपये उसे दिए और अन्य रकम लेकर दिल्ली चला गया। सोमवार को वह दोबारा काम की तलाश में हरिद्वार से कोटद्वार पहुंचा था।