तीन छात्रों पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप
काशीपुर। तीन छात्रों पर गांव की एक किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। किशोरी की मां ने तीनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस प्रथमदृष्ट्या मामले को झूठा मान रही है। किशोरी ने भी अपना मेडिकल परीक्षण कराने से इनकार कर दिया है।पतरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह दुकान चलाती है। 20 जुलाई को वह सामान लेने जसपुर गई थी। दुकान पर उसकी 14 वर्षीय पुत्री अकेली बैठी थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के चार युवक दुकान पर आये और रात 11 बजे भगवंतपुर रोड स्थित एक स्कूल के पास बुलाया। किशोरी ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।