तीन दिन बाद आज खुलेगी तहसील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील तीन दिन बाद आज गुरूवार को आम जनता के लिए खुलेगी। तहसील परिसर में एक चेंबर के अधिवक्ता में कोरोना वायरस मिलने से तहसील को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। विगत सोमवार से तहसील में जनता के कोई भी काम नहीं हो रहे है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि विगत 21 सितम्बर को प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बदरीनाथ मार्ग स्थित पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला के कार्यालय में सीएससी सेंटर व तहसील परिसर में अधिवक्ता के चेंबर का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। अगले ही दिन काबीना मंत्री डॉ. रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्थानीय प्रशासन ने मंत्री के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित कर उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था। विगत रविवार को मंत्री के सम्पर्क में आई अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिस पर प्रशासन ने ऐतिहातन तहसील परिसर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया था। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि एक महिला अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटि