तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है खंड मल्ला गांव के ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास खंड थलीसैण के खंड मल्ला गांव में ग्रामीण तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने स्वयं को बीमार बताते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारु करने में असमर्थता जता दी। वहीं विभागीय अधिकारियों ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके क्षेत्र में सामने आ रही शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।
विकासखंड थलीसैण के टीला सीट से जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी राठी ने बताया कि खंड मल्ला गांव व खंड तल्ला के कुछ परिवार विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। कहा कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से 150 परिवार प्रभावित हैं। नेगी ने कहा कि विभागीय अवर अभियंता व अधिशासी अभियंता को दूरसंचार के माध्यम से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने की शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने स्वयं के बीमार होने की बात कही। कहा कि क्षेत्र में कार्य देख रहे ठेकेदार से मामले में बात की गई, लेकिन उन्होंने ने भी असमर्थता ही जताई। उन्होंने विभाग से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग की। वहीं एसडीओ आरपी नौटियाल ने बताया कि खंड मल्ला में विद्युत आपूर्ति ठप होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। बावजूद इसके क्षेत्र में लाइन को दिखाया जाएगा।