तीन दिन तक रहेगा बंद शारीरिक शिक्षा विभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बिड़ला परिसर श्रीनगर स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय का शारीरिक शिक्षा विभाग तीन दिन बंद रहेगा। विभाग के एक शोध छात्र के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर सतर्कता बरतते हुए यह निर्णय लिया। मंगलवार को गढ़वाल विवि सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी ने विभाग को पूर्ण रूप से सैनिटाइज भी करवाया। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरुण बहुगुणा ने कहा कि कोविड 19 से बचाव और सतर्कता को लेकर ही यह निर्णय लिया गया। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित फिजिकल एजुकेशन विभाग का एक शोध छात्र कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन और भी सजग हो गया है। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरुण बहुगुणा और सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी ने विवि के सभी छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों से अनुरोध किया कि परिसर में हर समय मास्क अवश्य पहने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का अनिवार्य रूप से पालन भी किया जाए। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी यह जरूरी है।