तीन दिवसीय हेल्थ कैंप में 476 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
देहरादून। वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा पुलिस लाइन, देहरादून में 13 जुलाई से चल रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क हेल्थ कैंप के आखिरी दिन 210 पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आज लगाए गए हेल्थ कैंप में वेलमेड हॉस्पिटल के चेयरमैन व उत्तराखंड के वरिष्ठ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा ,चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर, डॉक्टर निशान्त शर्मा न्यूरोलॉजी विभाग से डॉक्टर नागेन्द्र सिंह रावत, गाइनोकोलॉजी विभाग से डॉक्टर नेहा सिरोही और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक रावत ने पुलिस लाइन देहरादून में 210 पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों को नि:शुल्क परामर्श और स्वस्थ्य की जांच की। इस तीन दिवसीय हेल्थ कैंप में 476 पुलिस कर्मियों का निशुल्क स्वस्थ्य परिक्षण किया गया।
इस अवसर वेलमेड हॉस्पिटल के चेयरमैन व उत्तराखंड के वरिष्ठ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा ने कहा की हमें बहुत खुशी है की हमने देहरादून पुलिस के लिए निशुल्क हेल्थ कैंप लगाया और जहा पुलिस कर्मियों को डॉक्टरी परामर्श स्वस्थ्य परिक्षण किया गया। विश्व्यापी कोरोना कल में हमारे पुलिस कर्मियों ने दिन रात अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए देश की सेवा की और हमारा फर्ज भी बनता है की हम उनके लिए कुछ करे इस सोच को लेकर हमारे हॉस्पिटल द्वारा इस निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया। पुलिस लाइन देहरादून के आर आई अखिलेश कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर वेलमेड हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर विशाल सेठी, राजिन्दर रतूड़ी, संदीप रावत, विजय त्रिपाठी, सचिन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।