तीन साल से सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त, धान की जगह बोना पड़ा मंडुवा
चमोली। पोखरी विकास खंड की सलना-जौरासी सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण धान की रोपाई नहीं कर पाए हैं। सिंचाई के लिये जब खेतों में पानी नहीं मिला तो ग्रामीणों ने खेतों में मंडुवा बो दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर की मरम्मत का काम तुरन्त शुरू होना चाहिए, जिससे अगले साल लोग समय पर धान की तैयारी कर सकें। सलना जौरासी सिंचाई नहर से खेतों की सिंचाई करने वाले ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा है कि करीब 50 साल पहले विभाग ने यह नहर बनाई थी। तब से जौरासी और कांडाई के ग्रामीण गांव के नीचे दैत तोक में धान की रोपाई करते आये हैं। लेकिन तीन साल पहले आपदा में यह नहर क्षतिग्रस्त हो गई।