तीन सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने पर किया रोष व्यक्त
उत्तरकाशी। पुरोला और मोरी ब्लॉक के चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने एक समान पेंशन व दस प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण सहित तीन सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र समस्याओं के निकारण करने की मांग की। शनिवार को पुरोला-मोरी राज्य चिह्नित आन्दोलनकारियों ने बैठक दुर्गा मंदिर में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र रावत की अध्यक्षता आहुत हुई। बैठक सभी आंदोलनकारियों ने कहा कि चिह्नित राज्य आंदोलनकारी वर्षों से राज्य सरकार से एक समान पेंशन, पेंशन पट्टा और दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए आंदोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को निरंतर दरकिनार करने पर तुली है। उन्होंने एसडीएम सोहन सिंह सैनी के माध्यम से सीएम को प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग शीघ्र पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में राज्य आंदोलनकारी आंदोलन करने को विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहन लाल गैरोला, जयेंद्र सिंह, हरिकृष्णा, पृथ्वीराज कपूर, उपेन्द्र असवाल, मनमोहन नौडियाल आदि लोग शामिल थे।