तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीसी सदस्य मुखर
बागेश्वर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर हो गए हैं। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं का निदान करने की मांग की
है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख तथा करासीबूंगा की बीडीसी सदस्य पुष्पा रौतेला के नेतृत्व में सदस्य शुक्रवार को ब्लॉक
मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ब्लॉक प्रमुख पुष्पा आर्या को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना बनाने, मनरेगा के कार्य स्वीकृत करने
और सोलर लाइट में निविदा प्रथा खत्म करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सोलर लाइटें सदस्यों के माध्मय से गांवों में लगाई जाएं। ठेका प्रथा में इसका सही
उपयोग नहीं हो पाता है। कुंदन रावत, दीपा, कमला, भूपाल रौतेला, मोहन राम, पुष्कर रौतेला, चांदनी टम्टा, कुंदन रावत, रमेश हरड़िया, मनोज जोशी, योगेश कुमार,
जानकारी देवी, कल्पना चंदोला, उमा रावत मौजूद थे।