तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे कर्मी
रुद्रपुर। एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के कर्मियों ने कुमाऊं मंडल के आह्वान पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सीईओ कार्यालय के परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठ गये। इस दौरान कर्मियों ने प्रारम्भिक शिक्षा के निदेशक को ज्ञापन भेजकर तीनों मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है। मंगलवार को अनशन पर बैठे कर्मियों ने कहा कुमाऊं मंडल के आह्वान पर हो रहा क्रमिक अनशन सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे मांगे पूरी नहीं होने तक चलता रहेगा। उन्होंने विगत वर्षों में जो भर्ती हुई उनमें संशोधन किया जाना चाहिए। आगामी वर्षों में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक के पदों पर हुई पदोन्नति में स्थानांतरण काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाए। इस दौरान उन्होंने इस साल होने वाली भर्ती में पदोन्नति की प्रक्रिया बहाल की जाने की मांग की है। यहां अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह खाती, हरजीत सिंह, गिरीश सुयाल, ललित चन्द्र पाठक, प्रमोद पांडेय, बबली, जहउा गड़िया, नवल ओली, कमलेश उप्रेती आदि रहे।