किशोरी ने शिशु को दिया जन्म, चाचा के खिलाफ मुकदमा
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले का मामला
सामान्य प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती एक 16 वर्षिय किशोरी ने शिशु को जन्म दिया है। पेट दर्द की शिकायत के बाद स्वजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया था। सामान्य प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मामले में स्वजनों की ओर से किशोरी के चाचा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेट दर्द की शिकायत के बाद नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी को उसके स्वजनों ने बेस अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां चिकित्सकों के परीक्षण में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद किशोरी को तुरंत जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती करवाया गया। बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा.केए तिवारी ने बताया कि सोमवार देर शाम किशोरी का सामान्य प्रसव किया गया। बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। अस्पताल में उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले में स्वजनों की ओर से किशोरी के चाचा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।