सड़क हादसे में किशोर की मौत, कोतवाल का बेटा घायल
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई है। जबकि हादसे में बागेश्वर कोतवाल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात एसआई रविंद्र राणा ने बताया कि पर्वतीय विहार निवासी और वर्तमान में बागेश्वर कोतवाली के प्रभारी जगदीश ढकरिया का बेटा शशांक ढकरिया मंगलवार रात बुलेट से अपने एक साथी को लेकर रोडवेज स्टेशन जा रहा था। एमबी इंटर कलेज के पास विपरित दिशा से आ रही एक बाइक से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार राजपुरा निवासी विनीत आर्य (17) पुत्र रमेश आर्या और शशांक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोग एसटीएच ले गए। जहां डक्टरों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल शशांक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है।