हरिद्वार। एक किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी 12 अगस्त को घर से गायब हुई थी। घर से कुछ जेवरात और 2.10 लाख की रकम ले गई थी। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। शाम तक किशोरी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि समीर निवासी भगवानपुर हाल पता अहबाबनगर के साथ उसे उसके मामा मंसूर निवासी अहबाबनगर, उसकी पत्नी और उसका पुत्र अमन ने भेजा था। आरोप है कि समीर ने उसे रुड़की के एक होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया।