तेज बारिश से उफनाई बिंदाल में बह गई किशोरी

Spread the love

देहरादून। बिंदाल नदी किनारे बस्ती में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी तेज बारिश के दौरान सोमवार को नदी में बह गई। घटना लालपुल के नजदीक सत्तोवाली घाटी की है। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। देर शाम तक लालपुल के पास से लेकर मोथरोवाला तक सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस मुताबिक हादस उस वक्त जब किशोरी बारिश में नहा रही थी। सोमवार दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश शुरू हुई। सीओ सदर अनिल जोशी के मुताबिक बारिश में सत्तोवाली घाटी निवासी फिजा घर पास नहा रही थी। इनका घर बिंदाल नदी से लगे पुश्ते पर है। बारिश में नहाते हुए फिजा दोपहर करीब पौने दो बजे घर के बाहर नदी किनारे आई। इस दौरान उसने आसपास ध्यान से नहीं देखा। अचानक उसका पैर फिसला और बिंदाल नदी में जा गिरी। इस बीच बिंदाल नदी बारिश के चलते उफान पर थी। गिरने पर उसने एक पेड़ को पकड़ने का प्रयास किया। पकड़ मजबूत नहीं बन पाने के चलते वह तेज पानी में डूबते हुए बहती चली गई। आसपास के लोग उसे देखते हुए बचाने के प्रयास में नदी किनारे लालपुल तक दौड़े। वहां पहुंचकर फिजा पानी दिखाई देना बंद हो गई। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर पटेलनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब एक किलोमीटर के दायरे में कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *