जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर निवासी एक आठ साल के बच्चे का हाथ गन्ने की मशीन में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया।
पदमपुर निवासी आयुष्मान पुत्र महेश सड़क किनारे लगी एक गन्ने का रस निकालने वाली मशीन के समीप खड़ा था। रस निकाल रहा व्यापारी किस काम से समीप ही दुकान की ओर गया, इसी दौरान आयुष्मान ने खेल-खेल में अपना हाथ गन्ने की मशीन की ओर डाल दिया। गंभीर हालत में आयुष्मान को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून रेफर कर दिया।