तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
नई टिहरी। बसपा ने किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र के बनाये तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। राष्ट्रपति को बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कोहली के लिखे ज्ञापन में कहा गया कि भारत में किसान से ऊपर कोई नहीं है। अन्नदाता की उपेक्षा देश के हित में नहीं है। किसानों के बिना कृषि प्रधान देश की कोई अहमियत नहीं है, लेकिन किसान कई दिनों से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की लागतार उपेक्षा कर इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। लिहाजा किसानों के हितों को उनके महत्ता को देखते हुये तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाय।