टिहरी बांध की झील किनारे नहाने गया 9वर्षीय बच्चा झील में झूबा

Spread the love

उत्तरकाशी। पीपलमंडी चिन्यालीसौड़ के पास टिहरी बांध की झील किनारे नहाने गया एक नौ वर्षीय बच्चा झील में झूब गया। बच्चे के नदी में डूबने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रभात कुमार पुत्र प्रमोद कुमार उम्र 10 वर्ष अपने चचरे भाई सार्थक उम्र पांच वर्ष टिहरी बांध की झील में किनारे नहा रहे थे। इसी दौरान प्रभात का पैर फिसल गया और वह झील डूब गया। भाई को झील में बहते देख सार्थक रोते बिलखते तत्काल घर पहुंचा और इसकी सूचना ने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन बच्चे की तलाश में मौके पर पहुंचे वहीं घटना की जानकारी धरासू पुलिस को दी। धरासू पुलिस की टीम, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में डूबे बच्चे की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक सर्च अभियान जारी रहा। टिहरी बांध की झील चिन्यालीसौड़, पीपलमंडी देवीसौड़ बाजार से सटी हुई है। जहां गत वर्षों से दर्जनों घटनायें घट चुकी है। स्थनीय लोगों ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कई समय-समय पर इसकी सूचना टीएचडीसी प्रशासन को दी। लेकिन टीएचडीसी की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। जिसका खामियाजा झील के नजदीकी बस्तियों को झेलना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता ने मांग की कि झील के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम के तहत झील के दोनों तरफ तार बाड़ के इंतजाम किए जाएं, जिससे इस तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *