देहरादून। मसूरी में लगातार बारिश होने से पुश्ता ढहने, भूस्खलन की घटनाओं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टिहरी बाईपास रोड पर दो से तीन स्थानों पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई। टिहरी बाईपास मार्ग पर करीब तीन घंटे यातायात बाधित रहा। एनएच पर आए मलबे को जेसीबी लगाकर हटाया गया। वहीं लक्ष्मणपुरी में भूस्खलन होने से मलबे के साथ पेड़ भी सड़क पर आए। यहां भी मलबा हटाने में काफी वक्त लगा। जबरखेत में पहले से ढहे पुश्ते पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। करीब तीन घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रहीं। एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने कहा कि सूचना मिलने पर तत्काल विभाग ने जेसीबी मौके पर भेज दी थीं और तीनों स्थानों से मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू कर दिया गया है। वहीं ओल्ड टिहरी मार्ग पर पुश्ता ढहने से आधी रोड पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। यहां से केवल छोटे वाहन ही जा पा रहे हैं। यहां दो और स्थानों पर मलबा आया है, इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मसूरी के आसपास सड़कों के बंद होने से वाहनों का पूरा दबाव घंटाघर की तरफ बढ़ गया। इससे मसूरी में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।