टिहरी को मिली कबड्डी की मेजबानी
नई टिहरी : जूनियर बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार टिहरी जिले के मिली है। यह जानकारी जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष कमल नयन रतूड़ी ने बताया कि 7 और 8 नवम्बर को जौनपुर ब्लॉक के राइंका नैनबाग में प्रतियोगिता संचालित कराई जाएगी। जिसके लिए संघ ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं जूनियर बालक वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 4 से 6 नवम्बर तक वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में आहूत होगी। बताया कि उक्त दोनों वर्ग की प्रतियोगिता के लिए जूनियर बालक, बालिका कबड्डी का ट्रायल आगामी 27 अक्तूबर को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के मैदान में लिया जाएगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी सुबह 10 बजे से आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ट्रॉयल स्थल पर उपस्थित रहेंगे। बताया कि सभी खिलाड़ियों को मेट शूज भी अपने साथ लाने होंगे। (एजेंसी)