टिहरी झील की खूबसूरती देख अभिभूत हुए कवि कुमार विश्वास
नई टिहरी। प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास आज अपने कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ टिहरी झील के हसीं नजारों का दीदार करने पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती को देख इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने इसपर एक कविता लिखने का मन बना लिया। कुमार विश्वास ने कहा कि उनकी अगली रचना टिहरी झील और यहां के सौंदर्य पर केंद्रित होगी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि झील और उसके आसपास के इलाके में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने के सभी गुण हैं। हालांकि, इस दौरान वे फ्लोटिंग हट्स और कॉटेज के अभी संचालित नहीं होने से मायूस भी नजर आए। चर्चित कवि डॉक्टर कुमार विश्वास बुधवार दोपहर बेहद निजी दौरे पर ऋषिकेश से टिहरी झील पहुंचे। झील और बांध का भ्रमण करने के बाद डॉ. विश्वास ने अपने साथियों के साथ बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। उसके बाद विश्वास डोबरा-चांठी पुल और फ्लोटिंग हट्स देखने भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि टिहरी झील बहुत शानदार पर्यटन स्थल है और यहां पर सुनियोजित तरीके से पर्यटन विकास किया जाए तो यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में शुमार होगा। हालांकि, फ्लोटिंग हट्स और कॉटेज में अभी संचालन न होने पर वह थोड़ा मायूस भी दिखे। उन्होंने कहा कि इतनी सुंदर जगह को बेहतर तरीके से संवारने की जरूरत है। कुमार विश्वास यहां की सुंदरता देख विश्वास इतने अभिभूत हैं कि उनकी अगली रचना टिहरी झील और यहां की सुंदरता पर केंद्रित होगी। विश्वास के साथ टिहरी पहुंचे उनके मित्र विनय उनियाल ने बताया कि निजी दौरे पर डॉ. विश्वास टिहरी घूमने आए थे। झील और खूबसूरती देख वह काफी खुश नजर आए।