टिहरी के घनसाली में मलबा आने से दो मजदूर जिंदा दफन
घनसाली। नगर पंचायत घनसाली के सेमली मोहल्ले में सड़क की सुरक्षा दीवार की खुदाई के दौरान मलबा आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मुख्य बाजार घनसाली के सेमली मोहल्ले में सोमवार शाम साढ़े छह बजे सड़क की सुरक्षा दीवार की नींव की खुदाई के दौरान पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। जिसमें नेपाल मूल के नारायण बगोड़ी (35 वर्ष) निवासी वार्ड 10 जिला कालीकोट नेपाल और जम्मू मल्ला (26 वर्ष) निवासी पांखा जिला कालीकोट नेपाल मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम ने मलबा हटाया, लेकिन तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो गई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि मलबा आने से दोनों मजदूरों की मौत हुई है।