टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया रौनीचौरी के कालिंका मेलेक शुभारंभ
नई टिहरी। स्व़ पुष्पा देवी की पुण्य तिथि पर रानीचौरी में आयोजित होने वाले एक दिवसीय मां कालिंका मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मेले हमारी संस्ति व सभ्यता के प्रतीक हैं। मां कालिंका मेला श्रद्घा का मेला भी है। इस मेले के माध्यम से लोगों को स्थानीय उत्पाद का बाजार भी मिलता है। मेले के संयोजक सुशील बहुगुणा ने मेले में विधायक किशोर उपाध्याय का स्वागत किया। बहुगुणा ने कहा कि कालिंका मेला हमारे पूर्वजों की देन है। मेले में स्थानीय युवक-युवतियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका दिया जाता है। कहा कि उनका प्रयास रहता है कि मेले की मदद से पलायन रोकने का प्रयास किया जाय। कहा कि पुष्पा देवी की पुण्यतिथि पर यह मेला 2018 से शुरू किया गया है। उन्होंने समाज में शराबबंदी आन्दोलन से लेकर जंगल बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी प्रेरणा लेने की अपील भी मेले में युवाओं से की जाती है। जिसमें पलायन से बचने के युवाओं को प्रेरित कर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने की राह दिखाई जाती है। कालिंका मेले में उमड़े लोगों ने स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने के साथ ही दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर मेले का आनंद लिया। इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापक गिरिजा प्रसाद बहुगुणा, टीकाराम बहुगुणा ने कहा कि यह मेला हमारे समय में एक दूसरे के हाल चाल जानने व मेलमिलापक का केन्द्र बिन्दु है। इस अवसर पर प्रधान किरन कोठारी, प्रधान डारगी किरन, प्रधान वीड सुशीला मंमगाई, साबली प्रधान सुधीर बहुगुणा, अरविंद बहुगुणा, संजय बहुगुणा, आशाराम आदि मौजूद रहे। संयोजक सुशील बहुगुणा ने मेले में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।