टिहरी विधायक ने समर्थकों संग खेली होली
नई टिहरी। जिले भर में रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के मौके पर जिला मुख्यालय के साथ ही चंबा, घनसाली, देवप्रयाग, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर सहित अन्य स्थानों पर त्यौहार की धूम रही। नई टिहरी में हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया गया। टिहरी के नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने समर्थकों के साथ लोगों के बीच जाकर होली मनाई। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक ने विधासभा के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए चुनाव में उन्हें विजयी बनाने पर आभार भी जताया। वहीं देवप्रयाग में तीर्थपुरोहित समाज ने प्राचीन श्रीरघुनाथ मंदिर में परम्परागत तरीके से होली मनाया। तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर में एक बड़ी कढ़ाई में रंग घोलकर भगवान को समर्पित करने के बाद एक दूसरे को लगाया। सभी लोग इसे भगवान का आशीर्वाद मानकर इस रंग में होली खेलते हैं, और बच्चों को रंगों से भरी कढ़ाई में उतारकर वर्षभर के लिए सुख-संमृद्घि की कामना की जाती है। बीते वर्ष कोरोना के चलते होली की रौनक कम रही, लेकिन इस बार तीर्थनगरी में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।