टिहरी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने वारंटी नागेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया है। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि नागेंद्र सिंह के विरुद्घ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसमें आरोपित किया गया कि 47 हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता अदा करने को वसूली वारंट की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। वारंटी नागेंद्र सिंह को उसके स्थानीय पता नरेंद्र नगर स्थित मकान पर दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में की गई। वारंटी को पकड़ने में एसआई अमित कुमार शर्मा और कांस्टेबल सुधीर कुमार की भूमिका अहम रही।