नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस का अभियान शुरू
नई टिहरी। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि नशीले पदार्थों को ना, जिंद्गी को हां थीम के तहत जिले के सभी थानों में जागरूकता अभियानों को तेजी से शुरू किया गया है। जिसमें जिले के नई टिहरी, नरेंद्रनगर, देव प्रयाग, मुनिकीरेती, लंबगांव व थत्यूड़ थानों के तहत स्कूलों में जाकर नशे के खिलाफ शपथ दिलाने का काम किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि शपथ कार्यक्रम के तहत स्थानीय व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद स्थापित किया जा रहा है। अलग-अलग स्थानों में संयुक्त रूप से रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को नशे के विरूद्घ पोस्टर, बैनर व स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। नशे के विरूद्घ पुलिस के चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की जा रही है। थानों में नशे के विरूद्घ हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किये गये हैं। नशे के बढ़ते कारोबार को हतोत्साहित करने के लिए एसएसपी ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को गुप्त सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा। गार्जनों को नशे को लेकर सजग रहने की भी अपील कर कहा कि गार्जन अपने बच्चों पर निरंतर नजर बनाये रखें, संदेह होने पर तुरंत एक्शन लें।