उत्तराखंड

20 सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी प्रदेश में रहा नबंर वन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई टिहरी। विकास परक कार्यक्रम बीस सूत्रीय में जनपद टिहरी गढ़वाल को अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक जनपद में सभी 13 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सभी विभागों के साथ समन्वित तालमेल व योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार के के चलते जनपद को यह उपलब्धि मिली है। यह जानकारी देते हुए सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त सम्बंधित विभागों ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत गरीबी हटाओ, जन शक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्घ पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति-जनजाति-अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृद्घि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास तथा ई-शासन में बेहत्तर कार्य किया है। सीडीओ ने बताया बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद टिहरी ने 29 मदों में ए श्रेणी प्राप्त कर प्रदेश के समस्त 13 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन मदों में एनआरएलएम-नवगठित एवं पुनर्जीवित किये गये स्वयं सहायता समूह, एनयूएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, एनआरएलएम रिवाल्विंग फण्ड प्राप्त स्वयं-सहायता समूह, एनआरएलएम सामुदायिक निवेश फण्ड प्राप्त स्वयं सहायता समूह, कुल सीआईएफ में से आय अर्जित करने वाले स्वयं सहायता समूह, एनआरएलएम-कुल सीआईएफ महिला स्वयं सहायता समूह में से बैंक क्रेडिट लिंक करने वाले समूह, एनयूएलएम स्वरोजगार से लाभान्वित लाभार्थी, राजकीय सिंचाई, लघु सिंचाई सिंचन क्षमता सृजन, एनएफएसए, एनएफएसए, एएवाई, एनएफएसए-प्राथमिक परिवार, एसएफएसवाई-टाईड ओवर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय), रूटीन टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय, अनुसूचित जाति परिवारों को आर्थिक सहायता आदि में बेहतर कार्य किये गये हैं। जिसके लिए जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक इन योजनाओं का निर्वाध प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए समन्वित कार्य किया गया है। जिसका परिणाम रहा है कि जनपद को पहला स्थान पूरे प्रदेश में मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!