नई टिहरी()। टिहरी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय से चली आ रही सहायक अध्यापकों की कमी जल्द ही दूर होने की उम्मीद है। जिले के विद्यालयों को 216 नए सहायक अध्यापक मिलने जा रहे हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आज सोमवार से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के कुल 2095 पद स्वीकृत हैं जिनके सापेक्ष वर्तमान में 1662 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। शेष रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 216 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग को कुल 5910 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन पत्रों की जांच के बाद शिक्षा विभाग ने 3120 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य पाया है। जबकि शेष 2790 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) नरेश कुमार हल्दियानी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू होगी। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों के साथ अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच की जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयों में तैनाती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 216 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति से जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी। दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय जहां वर्तमान में एकल शिक्षक कार्यरत हैं, वहां अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती से शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होगा। चयनित होने वाले नए शिक्षकों को दूरस्थ विद्यालयों में प्राथकिता के आधार पर तैनाती दी जाएगी।