तहसील दिवस 23 जुलाई को
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जन समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को समय 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक विकासखंड सभागार चमोली में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी सिताबू लाल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि विभागीय योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर तहसील दिवस में प्रतिभाग करने का कष्ट करें। ताकि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।