जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : नारायणबगड़ के विकासखण्ड सभागार में 05 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 05 अगस्त (मंगलवार) को प्रात: 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विकासखण्ड सभागार नारायणबगड़ में तहसील दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।