डीएम के आदेश के बाद भी शिफ्ट नहीं हुई तहसील, ग्रामीण नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लगातार हो रही बारिश से बीरोंखाल तहसील मुख्यालय स्यूंसी के भवन की छत जगह-जगह टपक रही है। जिस कारण वहां रखे कंप्यूटर एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामान खराब हो रहा है। जिलाधिकारी ने पूर्व में एसडीएम श्रीनगर को आपदा की दृष्टि को देखते हुए तहसील को बीरोंखाल पयर्टन आवास गृह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक तहसील शिफ्ट नहीं होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी हैं।
बीरोंखाल व्यापार मंडल विकास समिति अध्यक्ष डा. जेएस नेगी, सुदर्शन सिंह, संजय रावत आदि ने बताया कि स्यूंसी तहसील भवन की पूरी छत बारिश से टपक रही है। जिससे वहां रखे कंप्यूटर एवं महत्वपूर्ण अभिलेख आदि सामान खराब हो रहा है। वहीं छत टपकने से वहां तैनात कर्मचारी भी परेशान हैं। उधर बीरोंखाल तहसील का कार्यभार देख रही श्रीनगर एसडीएम नुपुर वर्मा से संपर्क करने पर बताया कि जिलाधिकारी ने आपदा की दृष्टि एंव बरसात को देखते हुए कुछ समय के लिए तहसील को बीरोंखाल पर्यटन आवास गृह में शिप्ट करने के निर्देश दिए हैं। पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि स्यूंसी तहसील भवन की छत बारिश के पानी से जगह-जगह टपकने की जानकारी मिली है। एसडीएम को आपदा की दृष्टि को देखते हुए फिलहाल तहसील को बीरोंखाल टीआरएच में शिप्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।