चम्पावत। चम्पावत तहसीलदार के बाद अब उनकी मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें निजी होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। डॉ. मनीष बिष्ट ने बताया कि तहसीलदार और उनकी मां तीन दिन पूर्व ही रामनगर से चम्पावत लौटी थीं। शुक्रवार को तहसीलदार की ट्रूनेट जांच की गई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकली थीं। शनिवार को उनकी मां की भी कोरोना जांच की गई। जांच में वह भी पॉजिटिव पाई गईं। पीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि जल्द ही दोनों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए जाएंगे।