ठेकेदार संघ ने किया एई के खिलाफ धरना शुरू
चमोली। लोक निर्माण पोखरी में तैनात सहायक अभियंता अतुल शान्डिल्य के विभाग ठेकेदारों ने धरना दिया। आरोप है कि सहायक अभियंता चहेते ठेकेदारों को सलेक्शन बांड पर काम करवा रहे हैं। ठेकेदार संघ ने उनके स्थानांतरण और विभागीय कार्यों की जांच की मांग को लेकर क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। ठेकेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष रणवीर सिंह भंडारी ने कहा कि लोनिवि में सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य की ओर से लंबे समय से निर्माण कार्यों की निविदाएं अखबारों में प्रकाशित न करवाकर अपने चहेते ठेकेदारों को सलेक्शन बांड बनाकर कार्य दिए जा रहे हैं। जिसका ठेकेदार संघ विरोध कर रहा है। कहा कि दो बार सहायक अभियंता के स्थानांतरण और सलेक्शन बांड के कार्यों की जांच के लिए शासन प्रशासन और विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता की चुकी है। लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर ठेकेदारों को विभाग के प्रांगण में क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में सत्येंद्र नेगी, विजयपाल रावत, सत्येंद्र कंडारी, किशन नेगी, वीरेंद्र भंडारी, दीवान सिंह नेगी, दिलवर सिंह मौजूद रहे।