ठेकेदार तोता सिंह रांगड़ का शिलापट्ट व मूर्ति लगाने की मांग की
नई टिहरी। देवप्रयाग-ऋषिकेश के बीच सड़क बनाने में अहम रोल अदा करने वाले प्रतापनगर के ठेकेदार तोता सिंह रांगड़ की अहम भूमिका को देखते हुये भाजपा नेता भजराम पंवार ने तोताघाटी में उनकी प्रतिमा व शिलापट्ट लगाने की मांग की है। तोताघाटी का नाम ठेकेदार तोता सिंह रांगड़ के नाम से ही जाना जाता है। आज के आधुनिक दौर में भी तोताघाटी में चट?्टानों के कटान का कार्य ठेकेदारों व इंजीनियरों के सामने परेशानी के सबब बना है। लेकिन 1931 के उस दौर में प्रतापनगर ब्लाक के भदूरा पट्टी के रौणिया गांव निवासी ठेकेदार तोता सिंह ने सबकुछ दाव पर लगातार तोताघाटी में चट्टानें काटकर सड़क बनाने का काम किया था। मजदूरों का भुगतान करने के लिए उन्होंने अपने घर के जेवर तक बेच डाले थे। भाजपा नेता भजराम ने विकास कामों में प्रतापनगर के ठेकेदारों की भूमिका को अहम बताते हुये तोताघाटी में ठेकेदार तोता सिंह रांगड़ का शिलापट्ट व मूर्ति लगाने की मांग की है।