धार्मिक स्थलों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाएं टेलीकम कंपनियां : डीएम
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नवीन कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम वंदना की अध्यक्षता में जिला टेलीकम समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने सभी टेलीकम कंपनी को नेटवर्क स्ट्रेंथ को बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी टेलीकम कंपनियों के प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी कंपनी के कवरेज एरिया, टावर की लोकेशन और टावरों की संख्या की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।यहां ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कपिल सिंह खड़ाई, जियो के सीनियर एक्जीक्यूटिव अरुण पटियाल, एयरटेल से गिरधर सिंह, वीआई के सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।