बीएड के विद्यार्थियों को बताएं बेहतर शिक्षक बनने के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षक बनने के गुर सिखाए गए।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डा. डीएस नेगी व बीएड विभाग के प्रभारी डा. रमेश सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य वक्ता डा. रमेश सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को विषय की जानकारी दी। कहा कि आजकल उत्तराखंड का युवा मूलत: दो रोजगार चुनते हैं, सेना और शिक्षक। अध्यापक बनने के लिए प्राथमिक स्तर, पूर्व माध्यमिक स्तर, माध्यमिक स्तर, उच्चतर माध्यमिक स्तर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर है। जिनके लिए छात्राओं को प्रत्येक स्तर पर परीक्षाएं उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। कार्यशाला में इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए भर्ती प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता तथा सहायक विषयों के विषय में व्यापक जानकारी प्रदान दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डी एस नेगी ने छात्रों को इस तरह की कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डा. एसके गुप्ता, डा. सुरभि मिश्रा, डा. संजय मदान, डा. प्रियम अग्रवाल, बसंतिका कश्यप, डा. नंदी गड़िया, डा. संदीप कुमार, डा. हीरा सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।