बेटियों को बताए उनके अधिकार
चम्पावत। पीजी कलेज लोहाघाट में महिला सशक्तीकरण एंव बाल विकास विभाग की और से डिजीटल लिट्रेसी प्रोग्राम फर गर्ल्स के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो़ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने किया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत यह कार्यक्रम बेटियों के लिए उपयोगी है। उन्होंने बेटियों को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से संचालित कई योजनाओं के बारे में बताया। प्राचार्य ने बताया कि कलेज की 40 चयनित छात्राओं को डिजीटल लिट्रेसी कार्यक्रम के तहत तीन माह तक कम्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जाएगा। यह कार्यक्रम बाल विकास की ओर संचालित किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ लोहाघाट लक्ष्मी पंत और सीडीपीओ बाराकोट अजय पुनेठा रहे। संचालन ड़ पुष्पा ने किया। इस मौके पर दिनेश राम, ड़क कमलेश शक्टा, ड़ अर्चना त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र राय, ड़ नरेन्द्र सिजवानी, मनीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।