छात्रों को बताए अग्नि सुरक्षा के उपाय

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्नि शमन विभाग से अरविन्द सिंह नेगी व मो. अरशद ने छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीके एवं अग्नि सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को आग बुझाने के प्राथमिक उपकरणों के प्रयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी करवाया।
सोमवार को आयोतिजत प्रशिक्षण कार्यक्रम में अग्नि शमन अधिकारियों ने आग के प्रकारों और उन्हें बुझाने के तरीकों के बारे में बताया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार अग्निशामक यंत्रों को उपयोग करवाना भी सिखाया। इस प्रशिक्षण में घरेलू उपयोग वाली वस्तुओं विशेष कर एलपीजी, विद्युत उपकरणों, अन्य सामान्य आग आदि को बुझाने के बारे में बताया गया। साथ ही आपात कालीन परिस्थितियों के दौरान बचाव कार्य हेतु स्ट्रेचर व रोप नॉट बनाना भी सिखाया गया। इस अवसर पर अग्नि शमन विभाग से अरविन्द सिंह नेगी व मो. अरशद ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक विभाग का आपताकलीन नम्बर 112 के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों का कॉलेज में पहुंचकर जानकारी प्रदान करने के लिए फायर स्टेशन से आए कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आपातकालीन परिस्थितियों में सजगता और सतर्कता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा है और आगे भी इस तरह की गतिविधियां कॉलेज में होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *