जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज मेटाकुंड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सिविल जज जूनियर डिवीजन सतपुली नेहा ने छात्रों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशीली दवाओं के सेवन से हृदयाघात, सांस संबंधी बीमारियां, फेफड़ों में संक्रमण, मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव तथा व्यवहार में गंभीर बदलाव हो सकते हैं। उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने छात्र-छात्रओं व उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। पीलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने विधिक सेवा के अंतर्गत नालसा, सालसा, डालसा योजना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने साइबर क्राइम व पोक्सो एक्ट की जानकारी दी। शिविर में वन विभाग के आरक्षी अशोक कुमार, वन आरक्षी बबीता देवी, सहित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र मौजूद रहे।